Champions Trophy final: पेंटर जुहैब खान ने भारत की जीत की कामना में कोयले और चाक से बनाया रोहित शर्मा का चित्र

Champions Trophy final: पेंटर जुहैब खान ने भारत की जीत की कामना में कोयले और चाक से बनाया रोहित शर्मा का चित्र
अमरोहा, उत्तर प्रदेश के पेंटर जुहैब खान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत की कामना करते हुए कोयले और चाक से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का चित्र बनाया। इस चित्र में रोहित शर्मा को ट्रॉफी के साथ दर्शाया गया है, जिससे उनकी उम्मीदें भारत की जीत के साथ जुड़ी हैं। जुहैब खान ने कहा, “आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मौके पर मैंने ट्रॉफी के साथ कप्तान रोहित शर्मा का चित्र बनाया है। मेरी आशा है कि मेरा ख्वाब हकीकत में बदले और भारत ही फाइनल जीते।” उनकी इस कलाकृति को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के बीच यह चित्र चर्चा का विषय बना हुआ है, और सभी भारत की जीत की कामना कर रहे हैं।