उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: सुपरटेक आइकॉन सोसाइटी गेट के सामने बह रहा गंदा पानी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: सुपरटेक आइकॉन सोसाइटी गेट के सामने बह रहा गंदा पानी

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। इंदिरापुरम के कई क्षेत्रों में नालियां चोक होने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। न्याय खंड एक की सुपरटेक आइकॉन सोसाइटी और टीएनएम क्रिकेट ग्राउंड के सामने सड़क पर कई दिनों से सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है। इसकी दुर्गंध से लोगों को परेशानी हो रही है और साथ ही मच्छर भी पनप रहे हैं। इससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ा है। सुपरटेक आइकॉन सोसाइटी गेट के सामने गंदा पानी भरा होने से लोगों को आने-जाने में भी परेशानी आ रही है।
उधर, न्याय खंड-दो में सीवर ओवरफ्लो के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। यहां के लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, जिन्हें मजबूरी में बाहर कहीं जाना है वह गंदे पानी से होकर आना-जाना कर रहे हैं। आरोप है कि लगातार शिकायत के बाद भी स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। निकासी कराने के कुछ घंटों बाद ही जलभराव हो जाता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं। दिन प्रतिदिन हालत और खराब होती जा रही है। अब पेयजल में भी सीवर का पानी मिलकर आने लगा है। नगर निगम में शिकायत करने के बाद टीम आती है और जलनिकासी करके चली जाती है।इसके बाद कुछ घंटों बाद ही फिर से जलभराव हो जाता है। इसका कारण सीवर लाइन की सफाई नहीं होना और जगह-जगह से लाइन क्षतिग्रस्त होना है। जब तक पूरी लाइन की सफाई नहीं होगी और मेंटेनेंस का कार्य नहीं कराया जाएगा यहां के लोगों को इस समस्या से समाधान नहीं मिलेगा।
घरों में पानी घुसने से रहना भी मुश्किल
सीवर ओवरफ्लो के कारण जो घर सड़क से नीचे हैं उनके ग्राउंड फ्लोर में जलभराव हो रहा है। इससे लोगों का अपने घरों में ही रहना दूभर हो गया है। पूरे घर में दुर्गंध रहती है। नीचे वाहन तक खड़ा नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, जलभराव के कारण मच्छर पनपने से डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में भी लोग परेशान
टीला मोड की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के लोग भी सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां सीवर लाइन की कनेक्टिविटी न हो ने के कारण सीवर ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। ये समस्या पूरी कॉलोनी में बनी हुई है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ