अमर सैनी
नोएडा। संचार रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान सोमवार से शुरू हुआ। इसके लिए सेक्टर-39 स्थित सीएमओ कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। अभियान के तहत संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही तीनों प्राधिकरण के सहयोग से कई जागरूकता कार्यक्रम होंगे। साथ ही दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस, लैप्टोस्पाइरिस आदि बीमारियों के लक्षण, इलाज आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। संचारी रोग और दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से बुखार, सहित अन्य बीमारियों के मरीजों को चिन्हित करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा, एसीएमओ डॉ. ललित कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे।