दिल्ली

Basant Panchami: वसंत पंचमी पर कौशांबी पुलिस सतर्क, भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

Basant Panchami: वसंत पंचमी पर कौशांबी पुलिस सतर्क, भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

रिपोर्ट: रवि डालमिया

वसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ के प्रमुख अमृत स्नान को देखते हुए कौशांबी पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने डायवर्जन बाईपास, टोल प्लाजा और कौशांबी-प्रयागराज बॉर्डर का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित की जा रही है। तीनों सर्किल के सीओ भी लगातार भ्रमण कर पुलिस कर्मियों को निर्देश दे रहे हैं। सुबह से श्रद्धालुओं का महाकुंभ से लौटना और वहां पहुंचना जारी है, लेकिन यातायात बिना किसी रुकावट के सुचारु रूप से चल रहा है।

 

Related Articles

Back to top button