Delhi Elections: प्रवेश वर्मा ने कैश और अवैध शराब बरामद होने पर AAP के चरित्र पर उठाये सवाल
Delhi Elections: प्रवेश वर्मा ने कैश और अवैध शराब बरामद होने पर AAP के चरित्र पर उठाये सवाल
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पंजाब भवन के सामने एक गाड़ी से 8 लाख से ज्यादा कैश और अवैध शराब बरामद होना यह साबित करता है कि आम आदमी पार्टी का चरित्र क्या है।
इससे पहले भी एक UP नंबर की गाड़ी में अवैध शराब और अन्य सामान पकड़ा गया था, जिसके बारे में राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जानकारी थी। उन्होंने इस मुद्दे की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। साहिब सिंह वर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की कि दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे