उत्तर प्रदेश, नोएडा: मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार:चेकिंग के दौरान फायरिंग करके भाग रहे थे, राहगीरों से लूट करते थे
उत्तर प्रदेश, नोएडा: मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार:चेकिंग के दौरान फायरिंग करके भाग रहे थे, राहगीरों से लूट करते थे

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।नोएडा में अलग-अलग थाना क्षेत्र में 3 बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। दो बदमाशों को गोली लगी। ये तीनों शातिर बदमाश है। कांबिंग के बाद दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। ये सभी राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।
नेपाली गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार
थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस की नकबजनी करने वाले गैंग के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ चौड़ा गांव के पास हुई। पुलिस ने बताया कि दो व्यक्ति पैदल सेक्टर-54 टी पॉइंट पर आपस में बात करते हुए दिखाई दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। जिसपर उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर गिर गई।पुलिस से बचने के लिए उन्होंने टीम पर फायर किया। पुलिस ने फायर किया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। इसकी पहचान जाहर सिंह हुई। मोटरसाइकिल सवार दूसरे बदमाश दीपक गिरी उर्फ दम बहादुर को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। दोनों नेपाल के रहने वाले है। इसके अलावा दो और बदमाशों झरेंद्र और विनोद थापा को पकड़ा गया। ये चारो नेपाल के रहने वाले है। बदमाशों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल संख्या DL7SAX1577, 02 अवैध तमंचा चोरी के 40,000 रुपए नगद बरामद किए गए।
बंद कंपनी में रहकर करता था लूटपाट
थाना फेस-2 नोएडा पुलिस सेक्टर-92 नोएडा रेड लाइट पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। वह नही रूका और तेजी से एनएसईजेड मेट्रो की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने शक होने पर उपरोक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का करीब एक किमी तक पीछा किया। मोटरसाइकिल सवार ग्रीन बेल्ट के किनारे नाले की पटरी की तरफ भागने लगा।पुलिस टीम को सामने से भी आता देख उसने फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जवाबी फायर किया। बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश की पहचान ललित पुत्र सुदर्शन निवासी जिला बुलंदशहर उम्र करीब 30 साल हुई है। इसके ऊपर 17 मुकदमे दर्ज है। ये बंद पड़ी कंपनियों या फुटपाथ पर रहता है और मौका पाते ही लूट की घटना को अंजाम देता था।
Read More: Noida Crime: सेंट्रल नोएडा में पुलिस और शातिर लुटेरे के बीच मुठभेड़