
अमर सैनी
नोएडा। गाजियाबाद कचहरी के वकीलों के समर्थन में जिला कचहरी के अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। वकीलों ने सोमवार को कासना-सूरजपुर मार्ग जाम कर हंगामा किया। उन्होंने गाजियाबाद के जिला जज को बर्खास्त करने की मांग की। पुलिस के खिलाफ खूब नारेबाजी भी की।
सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी और महासचिव धीरेंद्र भाटी के नेतृत्व में सोमवार सुबह सैकड़ों वकील कचहरी परिसर में एकत्र हुए। इसके बाद उन्होंने पैदल मार्च निकाला और कचहरी के सामने सूरजपुर-कासना मार्ग जाम कर दिया और सड़क पर बैठ गए। गाजियाबाद के जिला जज को बर्खास्त करने और वकीलों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस के काफी समझाने के बाद अधिवक्ता सड़क से हटे। हालांकि कचहरी पहुंचने के बाद उन्होंने हड़ताल कर दी। कचहरी का कामकाज रहा बंद वकीलों के विरोध प्रदर्शन के चलते सोमवार को भी कचहरी में कामकाज बंद रहा। इससे वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वकीलों ने चेतावनी दी है कि जब तक गाजियाबाद के अधिवक्ताओं की मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हड़ताल जारी रहेगी।