महाराष्ट्र में Adani को मिला महंगे दामों में बिजली का ठेका, AAP नेता संजय सिंह ने उठाये सवाल
महाराष्ट्र में Adani को मिला महंगे दामों में बिजली का ठेका, AAP नेता संजय सिंह ने उठाये सवाल
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
अडानी ग्रुप को महाराष्ट्र को लॉन्ग टर्म के लिए 6,600 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी और थर्मल पावर की सप्लाई का ठेका मिला है। अब इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र की BJP समर्थित सरकार को घेरा है। AAP का आरोप है की BJP देश की जनता को लूटने के लिए संगठित भ्रष्टाचार कर रही है। 2024 में आचार संहिता लगने से पहले महाराष्ट्र की BJP सरकार ने मार्च महीने में टेंडर निकाला कि उन्हें 6600 मेगावाट सोलर और थर्मल ऊर्जा की सप्लाई चाहिए। जिसका वास्तव में टेंडर अलग-अलग होता है लेकिन BJP सरकार ने एक साथ मिक्स टेंडर निकाला। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में कहा था कि ऊर्जा क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ाई जाए ताकि लोगों को सस्ती बिजली मिल सके।
AAP नेता संजय सिंह ने कहा की महामानव की डबल इंजन की महाराष्ट्र सरकार ने सितंबर में बिजली सप्लाई का टेंडर निकाला जो उनके आका, उनके मालिक अडानी को मिल गया। जहाँ पूरे देश में 2 से 3 रुपये यूनिट बिजली मिल रही है वहीं अडानी ये 6650 मेगा वॉट बिजली 4 रुपये यूनिट की दर से दे रहे हैं। ये 1 रुपये प्रति यूनिट की डकैती महाराष्ट्र की जनता की जेब से की जा रही है। मोदी सरकार राजस्थान की भजन लाल सरकार और महाराष्ट्र की शिंदे सरकार के साथ मिलकर 25-25 साल तक जनता को लूटने की तैयारी कर रही है।