Kajal Khatri: एयर क्रू मेंबर सूरजमान हत्याकांड केस में नोएडा पुलिस ने 24 घंटे के लिए लेडी डॉन की ली ट्रांजिट रिमांड
एयर क्रू मेंबर सूरजमान हत्याकांड केस में नोएडा पुलिस ने 24 घंटे के लिए लेडी डॉन की ली ट्रांजिट रिमांड
रिपोर्ट: अमर सैनी
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एयर इंडिया क्रू मेंबर हत्याकांड की योजना बनाने वाली काजल खत्री पर पुलिस का शिकंजा कस रहा है। नोएडा पुलिस ने काजल खत्री को 24 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। लेडी डॉन के नाम से मशहूर काजल खत्री को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया। काजल दिल्ली की जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान की प्रेमिका है। अभी तक दिल्ली पुलिस काजल को गुप्त स्थान पर रखकर हत्याकांड के संबंध में पूछताछ कर रही थी। पुलिस को लंबे समय से काजल की तलाश थी। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। 19 जनवरी को हुए हत्याकांड के बाद से ही इस मामले की जांच नोएडा पुलिस की तीन टीमें कर रही थीं। आरोपियेां की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया था। काजल खत्री को लेकर नोएडा पुलिस के पास इनपुट भी थे, लेकिन दिल्ली पुलिस उसे अरेस्ट करने में बाजी मार गई। अब नोएडा पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ करने जा रही है।
19 जनवरी को सूरज मान की गोलियों से भूनकर हत्या
नोएडा के सेक्टर-104 में इसी साल 19 जनवरी को बाइक सवार बदमाशों ने एयरलाइंस कर्मी सूरज मान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस मामले में नोएडा पुलिस की तीन टीमें पिछले आठ महीने से तीसरे शूटर और लेडी डॉन काजल खत्री की तलाश कर रही थी। दिल्ली का रहने वाला सूरज मान नोएडा में किराए के फ्लैट में परिवार के साथ रहता था। जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान के इशारे पर बाइक सवार बदमाशों ने उसकी हत्या की थी। इस मामले में दो शूटर समेत पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। सूरज मान दिल्ली के गैंगस्टर प्रवेश मान का भाई था। वह एयर इंडिया में काम करता था। सूरज की हत्या के पीछे मास्टरमाइंड कपिल मान की प्रेमिका काजल खत्री को बताया गया।
हत्याकांड की पूरी साजिश काजल ने रची थी
हत्याकांड की पूरी साजिश काजल ने रची थी। काजल मोबाइल ऐप के जरिए जेल में बंद कपिल और शूटरों के बीच कम्युनिकेश स्थापित कराती थी। हत्याकांड के लोकेशन से लेकर हथियार उपलब्ध कराने और साजिश को अंजाम तक पहुंचाने में काजल का हाथ था। शूटरों को काजल ने ही पैसे दिए थे। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि कपिल मान के जेल में रहने के दौरान उसका पूरा गैंग काजल खत्री ही ऑपरेट कर रही थी। हालांकि, किसी भी कांड को अंजाम दिए जाने पर अंतिम निर्णय कपिल मान का ही होता था। हत्या के एक दिन पहले भी काजल ने शूटरों से बातचीत की थी।