अमर सैनी
नोएडा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बच्चों को जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्रों को पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषकों के बारे में बताया। इस दौरान छात्रों ने सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन सेक्टर-39 से प्लास्टिक कचरा एकत्र किया। एकत्र कचरे को प्लास्टिक बैंक में एकत्र किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने छात्रों को बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण के कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है। एनएसएस अधिकारी डॉ. याचना त्यागी और डॉ. दिलीप कुमार ने छात्रों को बताया कि माइक्रो प्लास्टिक मिट्टी और पानी को इतना प्रदूषित कर रहा है। जिससे मानव स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। आज प्लास्टिक कचरे पर नियंत्रण करना बहुत जरूरी हो गया है। इस दौरान छात्रों ने एकत्र प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करना सीखा।