Noida Crime: नोएडा में 17 लाख की लूट का पर्दाफाश, भाई के साथ मिलकर गबन की योजना बनाने वाला कर्मचारी गिरफ्तार
नोएडा में 17 लाख की लूट का पर्दाफाश, भाई के साथ मिलकर गबन की योजना बनाने वाला कर्मचारी गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर 126 पुलिस ने एक कम्पनी कर्मचारी और उसके भाई को गिरफ्तार किया है, जो कम्पनी के 17 लाख रुपये गबन करने की साजिश रच रहे थे। रोहित भाटी नामक कर्मचारी ने अपने भाई राहुल भाटी के साथ मिलकर एक झूठी लूट की कहानी बनाई और पुलिस और कम्पनी को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, रोहित भाटी ने कम्पनी में कैश कलेक्शन का काम करते हुए पैसे देखकर लालच में आकर गबन की योजना बनाई। उसने 17 लाख रुपये अपने भाई को दे दिए और फिर कम्पनी को सूचना दी कि बदमाशों ने उससे पैसे लूट लिए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को नोएडा के सेक्टर 37 बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया, जब वे पैसे लेकर फरार होने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे से पूरी रकम बरामद कर ली है।