बाइक रेस के लिए दूसरा ट्रैक बनाने की तैयारी
बाइक रेस के लिए दूसरा ट्रैक बनाने की तैयारी
अमर सैनी
नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में बाइक रेसिंग के लिए नया ट्रैक बनाने की तैयारी चल रही है। मंगलवार को प्राधिकरण ने इसके लिए डुकाटी कंपनी के सामने सेक्टर-22एफ में 200 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव रखा। कंपनी यहां रेसिंग ट्रैक, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और ट्रेनिंग सेंटर बना सकती है। जानकारी के मुताबिक, डुकाटी कंपनी के निदेशक (सर्विस एंड सीएएस) सुनील कुमार शर्मा और प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने मंगलवार को प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे भारत में ऐसा ट्रैक बनाना चाहते हैं, जहां बाइक रेसिंग के अलावा प्रैक्टिस भी की जा सके। फिलहाल, क्षेत्र में जेपी बिल्डर द्वारा बनाए गए बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में ट्रैक है। यहां बाइकर्स के लिए रेसिंग और प्रैक्टिस काफी महंगी है। बाइकर्स को बीआईसी में प्रति रेस 50 से 60 हजार रुपये चुकाने पड़ते हैं। ऐसे में बाइकर्स मुंबई या पुणे समेत अन्य क्षेत्रों में जाना पसंद कर रहे हैं। इस पर प्राधिकरण ने कंपनी को भारत सरकार की एफडीआई योजना के बारे में बताया और कहा कि वे चाहें तो यीडा क्षेत्र में दूसरा ट्रैक बना सकते हैं, जहां रेसिंग के अलावा प्रैक्टिस भी की जा सकेगी। इसके लिए वह सेक्टर-22एफ में 75 प्रतिशत भूमि अनुदान पर 200 एकड़ जमीन देने को तैयार है। यहां रेसिंग ट्रैक के अलावा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट और ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जा सकता है। इस प्रस्ताव पर प्राधिकरण और कंपनी अधिकारियों के बीच लंबी चर्चा हुई। प्राधिकरण ने कंपनी को आदेश दिया कि वह इसकी डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करे, ताकि इसे शासन के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।
भारत में तैयार हो सकते हैं बाइक रेसर
बीआईसी में पिछले साल आयोजित मोटो जीपी रेस में सिर्फ एक भारतीय बाइक रेसर ने हिस्सा लिया था। बाकी विदेशी थे। न्यूनतम 365 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शुरू हुई इस रेस में भारतीय बाइक रेसर पहले राउंड में ही बाहर हो गया था। उस समय चर्चा थी कि भारत में बाइक रेसर तैयार करने का माहौल नहीं है और न ही यहां ऐसे ट्रैक हैं, जहां बाइकर रेसिंग के लिए प्रैक्टिस कर सकें। अब अगर यह ट्रैक प्रस्ताव सिरे चढ़ता है तो भारत में भी अच्छे बाइक रेसर तैयार होंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रफ्तार के रोमांच में हिस्सा ले सकेंगे।
–कोट—
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-22एफ में डुकाटी के प्रतिनिधियों को 200 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव बनाया गया है। इस प्रस्ताव के सिरे चढ़ने के बाद जिले के युवा बाइक रेसिंग में महारत हासिल कर सकेंगे। भारत के युवाओं में बाइक रेसिंग का काफी रुझान है।
अरुणवीर सिंह, सीईओ, यमुना प्राधिकरण