लूट का विरोध करने पर युवक को चाकू घोंपा, पीड़िता ने सोशल मीडिया पर दर्द किया बयां
लूट का विरोध करने पर युवक को चाकू घोंपा, पीड़िता ने सोशल मीडिया पर दर्द किया बयां
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा में बाइक सवार बदमाश जमकर लूटपाट कर रहे हैं। आए दिन कोई न कोई इन बदमाशों का शिकार हो रहा है। वहीं, पुलिस इन बदमाशों को पकड़ने के बजाए पीड़ित को ही मैनेज करने में लगी है। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस लूट की घटनाओं को कई दिनों बाद दर्ज कर रही है। जिससे की रजिस्टरों में क्राइम कंट्रोल किया जा सके हैं। ताजा मामला थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 बी ब्लॉक का है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर एक युवक को चाकू मार दिया। इसके बाद आरोपी पीड़ित का मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
अंबुज दीक्षित ने डीसीपी नोएडा, यूपी और नोएडा पुलिस को x पर टैग कर लिखा कि सेक्टर-62 के बी ब्लॉक में टेक महिंद्रा के सामने सोमवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने उनके साथी से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। जब उनके दोस्त ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और मोबाइल लूट लिया। उनका कहना है कि कंपनी के सामने अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में इलाके में गश्त बढ़ाई जाए। घटना का संज्ञान लेते हुए डीसीपी नोएडा ने सेक्टर-58 थाना प्रभारी को बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि इस संबंध में जब अंबुज दीक्षित से संपर्क किया गया तो उनसे शिकायत करने को कहा गया है।
कार्रवाई के लिए विशेष टीमें तैनात
नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जगहों से मोबाइल और चेन लूट की सूचनाएं मिल रही हैं। ऐसे में सभी थानों में एक डेडिकेटेड टीम बनाई गई है। टीम हाल ही में जेल से बाहर आए लुटेरों की कुंडली खंगाल रही है और उनकी हर गतिविधि की जानकारी जुटा रही है। जिन जगहों पर घटनाएं ज्यादा होती हैं, वहां सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात हैं।