छिजारसी के सामने फ्लाईओवर बनाने की योजना
छिजारसी के सामने फ्लाईओवर बनाने की योजना
अमर सैनी
नोएडा। प्राधिकरण ने शहर में नया फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। छिजारसी के सामने फ्लाईओवर और पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के नीचे अंडरपास बनाया जाएगा। ये दोनों प्रोजेक्ट फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) पर बनेंगे। इससे नोएडा वाले हिस्से में एफएनजी का सफर आसान हो जाएगा। प्राधिकरण ने इन दोनों प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चयनित एजेंसी को दोनों जगहों पर ट्रैफिक के दबाव, प्रोजेक्ट की उपयोगिता और भविष्य की जरूरतों पर रिपोर्ट देनी होगी। यह रिपोर्ट मिलने के बाद प्राधिकरण इन दोनों प्रोजेक्ट की लागत का आकलन करेगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
डीपीआर तैयार होने के बाद ही दोनों प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू करने का काम गति पकड़ेगा। छिजारसी फ्लाईओवर के सामने बनने वाला फ्लाईओवर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास करीब 600 मीटर लंबा बनाया जाएगा। दोनों तरफ सर्विस लेन बनाकर नीचे का ट्रैफिक निकाला जाएगा। इससे यहां लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा। फिलहाल छिजारसी के सामने सुबह और शाम को लंबा जाम लगता है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर विजय नगर से आते समय वाहन चालक छिजारसी में जाम के कारण एक्सप्रेसवे पर फंस जाते हैं। छिजारसी के सामने सड़क की कम चौड़ाई, सड़क पर खड़े वाहन और बाजार की ओर से अतिक्रमण जाम का कारण बन रहे हैं। कई बार वाहन चालक एक घंटे से अधिक समय तक यहां जाम में फंसे रहते हैं। फ्लाईओवर बनने के बाद एफएनजी पर स्थित छिजारसी गांव खत्म होने के बाद ट्रैफिक नीचे उतरेगा, जिससे परेशानी नहीं होगी।