जेल में 3239 बहनों ने भाइयों को बांधी राखी
जेल में 3239 बहनों ने भाइयों को बांधी राखी
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा लुक्सर जेल में सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान करीब 3239 महिला मुलाकाती बहनों और उनके साथ आए 279 बच्चों ने अपने भाइयों को राखी बांधी। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर टीका लगाकर उनकी दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर कारागार में निरूद्ध महिला कैदियों ने लगभग 52 पुरूष कैदियों के माथे पर तिलक लगाकर रखी बांधी। इस तरह रक्षाबंधन का त्यौहार पूर्णतः सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जेल मंत्री दारा सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार कारागार में इतने हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जाता है कि इसकी कल्पना भी कारागार के बाहर के लोगों के बीच नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि इसी तरह जेल में स्वच्छ माहौल मिलने पर कैदियों के जीवन में सुधार आता है। जिससे उसे अच्छा जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर बृजेश कुमार अधीक्षक, राजीव कुमार सिंह, जेलर, संजय कुमार शाही जेलर, रामप्रकाश शुक्ला, डिप्टी जेलर, सुरजीत सिंह, डिप्टी जेलर, शिशिरकांत, डिप्टी जेलर, मनोज कुमार सिंह डिप्टी जेलर, ज्ञानलता पाल डिप्टी जेलर, मनोरमा सिंह डिप्टी जेलर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इन सभी ने जेल की उपरोक्त व्यवस्थाओं के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।