उत्तर प्रदेशभारत

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत और 26 हुए घायल

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत और 26 हुए घायल

अमर सैनी

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कैंटर का टायर फटने के कारण यह भीषण हादसा हुआ है। घटना के समय कैंटर बैंड बाजा पार्टी के करीब 30 सदस्य सवार थे।

जानकारी के मुताबिक मेरठ तेज गढ़ी चौराहा की शर्मा बैंड पार्टी हापुड़ में एक कार्यक्रम समाप्त कर फरीदाबाद को ईस्टर्न पेरीफेरल के रास्ते कैंटर में 30 सदस्यों के साथ जा रही थी। रविवार देर रात करीब 2:30 बजे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे माइलस्टोन 99-600किमी0 पर सामने टायर फट जाने से खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस घटना में मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार किया जा रहा है।

मृतकों की पहचान
चार मृतकों की पहचान रोहित (25), राजू (35), सोमपाल (50) और अर्जुन (38) के रूप में हुई। सभी मृतक मेरठ के निवासी थे। अन्य 26 घायल कलाकारों का इलाज चल रहा है। जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक और घायल सभी लोग बैंड पार्टी के कलाकार थे और पिछले कई वर्षों से इसी पेशे में काम कर रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने उनके परिवारों को भी सूचना दी, जिनके परिजन रात को ही अस्पताल पहुंच गए।

26 घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
अरुण, राजा, रोहित, सरफराज, मन्नू, सोनू, नफीस, मोहसीन, आमिर, सरफराज, नोशाद, अजमल, रसीद, शहजाद, मुबारक, शान, इकरार, साजिद, सुनील, जैसल, सलमान,जानू और संजय समेत 26 कलाकार इस हादसे में घायल हुए है। सभी का ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां पर कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया है। घटना के बाद कैंटर का ड्राइवर फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button