उत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य

मुख्यमंत्री सलाहकारों ने मेडिकल डिवाइस पार्क में विकास कार्यों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री सलाहकारों ने मेडिकल डिवाइस पार्क में विकास कार्यों की समीक्षा की

अमर सैनी

नोएडा। मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, सलाहकार जी.एन. सिंह ने डेलोइट कंसल्टेंट्स के प्रतिनिधियों के साथ यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में भारत सरकार के सहयोग से स्थापित की जा रही उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना मेडिकल डिवाइस पार्क में विकास कार्यों की समीक्षा की। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह एवं ओ.एस.डी. शैलेन्द्र भाटिया ने यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों, विशेषकर मेडिकल डिवाइस पार्क में किये जा रहे विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। जी.एन. सिंह ने सुझाव दिया कि खाद्य सुरक्षा के वरिष्ठ अधिकारी को अभी से प्राधिकरण से संबद्ध किया जाये। फॉर्च्यून 500 कम्पनियों को एम.डी.पी. में निवेश करने तथा कम्पनियां स्थापित करने के लिए अनुरोध करते हुए पत्र भेजा जाये तथा उनसे निरन्तर सम्पर्क बनाये रखा जाये।

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने प्राधिकरण द्वारा जारी की गयी नवीन मेडिकल डिवाइस पार्क योजना की भी जानकारी दी तथा एम.डी.पी. के अन्तर्गत स्थापित की जाने वाली इकाइयों को दिये जाने वाले विभिन्न प्रोत्साहनों के बारे में भी बताया। यह भी बताया गया कि भारत सरकार द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में सेक्टर 28 स्थित एमडीपी पार्क में मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्यात संवर्धन परिषद का मुख्यालय भी स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए एक कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति भी कर दी गई है। इसके साथ ही मेडिकल डिवाइस पार्क में स्थापित की जा रही कम्पनियों के प्रतिनिधियों धर्म देव चौधरी एमडी मेसर्स एविएंस बायोमेडिकल्स प्राइवेट लिमिटेड जो कि बायोकेमिस्ट्री, इलेक्ट्रोलाइट एवं अल्ट्रा एनालाइजर का निर्माण करती है तथा शरद जैन एमडी मेसर्स क्यू-लाइन बायोटेक/कृष बायोमेडिकल्स जो कि फार्मा उद्योग हेतु रेफ्रिजरेटर एवं फ्रीजर/ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफाइब्रिलेटर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का निर्माण करती है, से भी मुलाकात की गई तथा उनसे स्थापित की जा रही परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। उक्त दोनों कम्पनियों के स्वामियों ने प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में स्थापित की जा रही अवस्थापना सुविधाओं के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह का आभार व्यक्त किया। डॉ. सिंह के मार्गदर्शन में प्राधिकरण द्वारा दिए जा रहे सहयोग की भी सराहना की। प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुतीकरण के पश्चात प्रतिनिधिमण्डल ने स्थलीय निरीक्षण भी किया। मेडिकल डिवाइस पार्क सेक्टर 28 में प्राधिकरण द्वारा स्थापित की जा रही स्थापना सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।

प्लांट का भी किया निरीक्षण
अवस्थी एवं जीएन सिंह ने प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित एवं क्रियाशील सूर्या ग्लोबल कम्पनी के प्लांट का भी निरीक्षण किया। कम्पनी अधिकारी अमित त्यागी ने कम्पनी की विशेषताओं एवं उत्पाद की जानकारी से अवगत कराया। उक्त बैठक एवं निरीक्षण में प्राधिकरण की ओर से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, विशेष कार्यपालक अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया, विशेष कार्यपालक अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, महाप्रबन्धक परियोजना ए.के. सिंह, महाप्रबन्धक वित्त विशम्भर बाबू, राजेन्द्र भाटी डीजीएम परियोजना, नन्दकिशोर सुन्दरियाल वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी, स्मिता सिंह एजीएम उद्योग, वरिष्ठ प्रबन्धक मनोज धारीवाल, राजबीर सिंह एवं विकास कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button