प्रॉपर्टी डीलर ने फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 33 लाख रुपये हड़पे
प्रॉपर्टी डीलर ने फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 33 लाख रुपये हड़पे
अमर सैनी
नोएडा। प्रॉपर्टी डीलर ने सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया सोसाइटी में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति के 33 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी अब न हो फ्लैट दिला रहा है और न ही रकम वापस कर रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-39 थाने में की है।
लखनऊ के गोमती नगर निवासी ओम प्रकाश राय ने बताया कि वर्ष 2018 में उसे नोएडा में एक फ्लैट की आवश्यकता थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात कासना के इमलिया गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर श्याम सिंह नागर से हुई। श्याम ने उनको किफायती दर पर नोएडा में फ्लैट दिलाने का झांसा दिया। उसने सेक्टर-46 स्थित सोसाइटी में एक फ्लैट दिखाया। फ्लैट पसंद आने पर ओम प्रकाश राय ने 52 लाख रुपये में सौदा तय कर लिया। फ्लैट के एवज में प्रॉपर्टी डीलर ने 33 लाख रुपये एडवांस की मांग की। राय ने 18 लाख रुपये नगद और 15 लाख रुपये श्याम के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। शेष राशि बैनामे के समय देने की बात हुई। फ्लैट की मांग करने पर डीलर टालमटोल करने लगा। यही नहीं, आरोपी प्रॉपर्टी डीलर बैनामे से पहले ही अवैध रूप से पूरी राशि की मांग करने लगा। डीलर ने 33 लाख रुपये वापस मांगने पर जल्द ही बैनामा कराने का आश्वासन दिया। आरोप है कि अब तक फ्लैट का बैनामा नहीं हुआ है और आरोपी रुपये भी नहीं लौटा रहा है। ओमप्रकाश ने डीलर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। थाना पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।