भारत

Goa Nightclub Fire: गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में दिल्ली के एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत

Goa Nightclub Fire: गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में दिल्ली के एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट: रवि डालमिया

गोवा के मशहूर नाइट क्लब में शनिवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड की दर्दनाक साइड स्टोरी सामने आई है, जिसने पूरे दिल्ली और उत्तराखंड समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है। ‘बॉलीवुड बैंगर नाइट’ के दौरान लगी भीषण आग में दिल्ली के सादतपुर एक्सटेंशन के एक ही परिवार के चार सदस्यों की जलकर मौत हो गई। हादसे में विनोद जोशी (43 वर्ष), उनकी भाभी कमला जोशी (42 वर्ष), और दो सालियां अनीता (41 वर्ष) तथा सरोज (39 वर्ष) की दर्दनाक मौत हुई। जबकि विनोद की पत्नी भावना जोशी की जान बाल-बाल बची। भावना अभी भी गहरे सदमे में है और बोलने की स्थिति में नहीं है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, भावना ने अपने परिवार को अपनी आंखों के सामने आग की लपटों में जलते हुए खो दिया।

परिवार ने बताया कि विनोद अपनी पत्नी भावना, भाभी और दो सालियों के साथ शुक्रवार को गोवा छुट्टियां मनाने के लिए गए थे। उन्होंने 9 दिसंबर तक के लिए हॉलीडे पैकेज लिया था। शनिवार शाम तक सबकुछ सामान्य था, परिवार के साथ फोन पर बातचीत भी हुई थी। लेकिन देर रात अचानक नाइटक्लब में तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरी जगह आग की चपेट में आ गई। उस समय सौ से ज्यादा लोग वहां डांस कर रहे थे और भगदड़ में लोग चीखते-चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागने लगे। भावना भीड़ के धक्के से बाहर आने में सफल हुई, लेकिन बाकी चार लोग अंदर ही आग में फंस गए और जीवित बाहर नहीं आ सके।

रविवार सुबह गोवा पुलिस का फोन परिवार को आया, जब उन्हें मौत की खबर दी गई। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत फ्लाइट से गोवा पहुंचे। रात में पोस्टमार्टम के दौरान मृतकों की पहचान की गई और सुबह सभी शव दिल्ली के लिए भेज दिए गए। सादतपुर एक्सटेंशन स्थित उनके घर में मातम पसरा हुआ है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार, स्वर्गीय श्री लीलाधर कबड़वाल के परिवार के चार सदस्यों की इस हादसे में जान गई। परिवार के सदस्य दीपक ने बताया कि भावना घायल और बेसुध अवस्था में है और रो-रोकर बार-बार एक ही बात कह रही है कि वह अपने परिवार को बचा नहीं सकी। उसके अनुसार, धमाके के बाद आग की बड़ी लपटें उठीं और कुछ ही सेकंड में अंधेरा और धुआं फैल गया। चीख-पुकार के बीच लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते-पड़ते भाग रहे थे। भावना बाहर निकल आई, लेकिन बाकी लोग धुएं और आग में घिर गए।

घटना के बाद गोवा पुलिस और प्रशासन आला अधिकारियों की मौजूदगी में जांच कर रहा है। क्लब के मालिक और जिम्मेदार प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। कहा जा रहा है कि क्लब में फायर सेफ्टी सिस्टम पूरी तरह नाकाम था और इमरजेंसी एग्जिट भी पर्याप्त नहीं थे।

चार मौतों के बाद दिल्ली में कबड़वाल परिवार और समुदाय के लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और सरकार से जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं गोवा सरकार ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और शवों को दिल्ली पहुंचाने की व्यवस्था स्वयं करने की बात कही है।

 

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button