नोएडा में भी है हाथरस वाले ‘भोले बाबा’ का आश्रम, काफी वक्त से बाबा यहां नहीं आए

नोएडा में भी है हाथरस वाले ‘भोले बाबा’ का आश्रम, काफी वक्त से बाबा यहां नहीं आए
रिपोर्ट: अमर सैनी
उत्तर प्रदेश के हाथरस में नारायण साकार उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की अब तक जान चली गई है. वहीं, कई घायलों का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से भोले बाबा फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इस दौरान खुलासा हुआ है कि इस बाबा नारायण साकार का नोएडा में भी आश्रम है. नोएडा के डूब क्षेत्र स्थित सेक्टर 87 इलाबांस गांव में ये बाबा का आलीशान आश्रम है. आश्रम के दरवाजों पर लोहे के बड़े-बड़े गेट लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि काफी समय से बाबा यहां नहीं आए. वर्ष 2022 में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16 बी रोज याकूब पर में 1 नवंबर 2022 को पहले मंगलवार को मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम का आयोजन किया गया था, जिसका पोस्टर यहां मौजूद है.