CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने शास्त्री पार्क और रोहिणी सेक्टर 26 में अदालत परिसरों की आधारशिला रखी
CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने शास्त्री पार्क और रोहिणी सेक्टर 26 में अदालत परिसरों की आधारशिला रखी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कड़कड़डूमा में तीन जिला अदालतों के नए भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उनके साथ दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और दिल्ली की मंत्री आतिश मौजूद रहीं। कड़कड़डूमा, शास्त्री व रोहिणी में जिला कोर्ट के नए भवन बनेंगे। इनका निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग करेगा। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली के शास्त्री पार्क और रोहिणी सेक्टर 26 में अदालत परिसरों की आधारशिला रखी. दिल्ली सरकार ने मार्च में पेश किए गए अपने बजट में इन तीनों कोर्ट बिल्डिंग की योजना को शामिल किया था. कोर्ट की नई बिल्डिंग में कई तरह की सुविधा होगी. कोर्ट के तीनों बिल्डिंग में 500 से ज्यादा वकीलों के चैंबर और एक हजार से ज्यादा गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी.