Lonavala Incident: लोनावला के भुशी डैम में एक ही परिवार के 5 लोग डूबे, 3 शव बरामद, 2 की तलाश जारी
लोनावला के भुशी डैम में एक ही परिवार के 5 लोग डूबे, 3 शव बरामद, 2 की तलाश जारी
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
पुणे के लाेनावला इलाके के भुशी बांध पर एक बड़ा हादसा हो गया। पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के पांच सदस्य पानी में डूब गए। जिसमें से तीन के शव बरामद हुए है। बाकी दो बच्चों की तलाश जारी है। हादसा पानी में नहाने के दौरान हुआ। पानी का बहाव तेज होने के कारण पांचों लोग बह गए। पुणे के लोनावला इलाके में भुशी बांध के समीप एक जलाशय में रविवार को एक महिला और दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि दो बच्चे लापता हैं। लापता बच्चों की उम्र 4-6 साल के बीच है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुणे पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा कि यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई, जिसके बाद तलाश एवं बचाव दलों को मौके पर भेजा गया। देशमुख ने कहा कि ‘‘हमने 40 वर्षीय महिला, 13 वर्षीय और 6 वर्षीय लड़की के शव बरामद किए हैं। घटना में छह वर्षीय एक लड़की और चार वर्षीय एक लड़का लापता हैं। ऐसा लगता है कि वे एक ही परिवार के सदस्य हैं और भुशी बांध से लगभग दो किलोमीटर दूर एक झरने में फिसल गए और जलाशय में डूब गए।”