उत्तर प्रदेशभारतराज्य
एक साल में सिर्फ छह स्वास्थ्य केंद्र ही शुरू हो सके
एक साल में सिर्फ छह स्वास्थ्य केंद्र ही शुरू हो सके
अमर सैनी
नोएडा। शहर में एक साल में सिर्फ छह अर्बन वेलनेस सेंटर ही शुरू हो पाए हैं। किराए का भवन न मिलने से 18 केंद्रों में चिकित्सा सेवाएं शुरू नहीं हो सकीं। स्वास्थ्य विभाग वेलनेस सेंटर शुरू करने के लिए भवन की तलाश कर रहा है।
एक साल पहले नोएडा में 24 अर्बन वेलनेस सेंटर शुरू होने थे, लेकिन सिर्फ छह ही शुरू हो सके। नोएडा में भवन का किराया ज्यादा होने से यह समस्या आई है। प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन के सर्किल रेट के हिसाब से किराया तय किया है, जबकि इसकी तुलना में शहर में किराया काफी ज्यादा है। वेलनेस सेंटर में ओपीडी, प्रसव, टीकाकरण, दवा, जांच आदि सुविधाएं मिलती हैं। वेलनेस सेंटर शुरू होने से जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या कम हो सकती है। स्वास्थ्य केंद्र शुरू न होने से मरीजों को घर के नजदीक इलाज नहीं मिल पा रहा है।