वॉलेट पार्किंग पास’ के जरिये वाहन पार्किंग सेवाओं में सुधार लाएगा एम्स
-प्रति घंटे से लेकर दैनिक, साप्ताहिक और मासिक आधार पर जारी किए जाएंगे सशुल्क पार्किंग पास
नई दिल्ली, 31 मई : एम्स दिल्ली ने अपनी पार्किंग सेवाओं में सुधार लाने के लिए सशुल्क ‘वॉलेट पार्किंग पास’ योजना लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत एम्स आने वाले मरीजों और उनके परिचारकों के साथ एम्स में कार्यरत कर्मचारियों को एम्स परिसर स्थित पार्किंग स्थलों में अपने वाहन खड़े करने के लिए प्रति घंटे की दरों के अलावा दैनिक, साप्ताहिक और मासिक आधार पर ‘वैलेट पार्किंग पास’ बनवाने होंगे।
एम्स प्रवक्ता डॉ रीमा दादा ने बताया कि एम्स दिल्ली में प्रतिदिन 30,000 से अधिक मरीज और कर्मचारी आते हैं। इनमें से अधिकांश लोग आवाजाही के लिए निजी वाहनों का प्रयोग करते हैं। ऐसे लोगों की सुविधा के लिए यह नई वॉलेट सेवा शुरू की जा रही है ताकि एम्स परिसर में वाहनों की अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा, एम्स में वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान है जिसे सशुल्क वॉलेट पार्किंग सेवाओं के जरिये आपातकालीन, ओपीडी और मुख्य अस्पताल के प्रमुख प्रवेश बिंदु, प्रत्येक ब्लॉक और केंद्र समेत सभी परिसरों में उपलब्ध कराया जा सकेगा। जल्द ही वॉलेट सेवाओं को एच1 आधार पर सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पर पारदर्शी निविदा प्रक्रिया के बाद आउटसोर्स किया जाएगा।