एम्स कर्मियों को मिलेगी डे केयर सुविधा
-एम्स में कार्यरत और सेवानिवृत कर्मियों के साथ परिजन भी उठा सकेंगे लाभ

नई दिल्ली, 31 मई: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने अपने तमाम कार्यरत और सेवानिवृत कर्मियों की सुविधा के लिए डे केयर सर्विस शुरू करने का फैसला किया है। इस आशय की घोषणा निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास ने शुक्रवार को की। उन्होंने बताया कि कर्मचारी स्वास्थ्य योजना (ईएचएस) लाभार्थियों को डायलिसिस, कीमोथेरेपी, एंडोस्कोपी और अन्य चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए डे केयर सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
एम्स प्रवक्ता डॉ. रीमा दादा ने कहा इन सेवाओं की आवश्यकता वाले अधिकांश ईएचएस रोगी वरिष्ठ नागरिक हैं। इसलिए उन्हें डे केयर सेवा एम्स के राष्ट्रीय वृद्धावस्था केंद्र में उपलब्ध कराई जाएगी। इससे उन्हें व्यापक रोगी आबादी को प्रभावित किए बिना समय पर और कुशल चिकित्सा देखभाल मिल सकेगी। डॉ दादा ने कहा कि समर्पित डे केयर सुविधा प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक चालू रहेगी और 31 जुलाई 2024 तक शुरू कर दी जाएगी।