भारत

नोएडा में गर्मी बढ़ते ही बढ़ी बीयर डिमांड, लेकिन नुकसान जानकर उड़ जाएंगे होश

नोएडा में गर्मी बढ़ते ही बढ़ी बीयर डिमांड, लेकिन नुकसान जानकर उड़ जाएंगे होश

अमर सैनी

नोएडा। नोएडा में गर्मी शुरू होते ही ठंडी बीयर की डिमांड बढ़ गई है। बीयर और शराब के शौकीनों को लगता है कि गर्मी में बीयर पीना फायदेमंद होगा। उनका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। लेकिन ऐसा नहीं है। डॉक्टरों की मानें तो ठंडी बीयर पीने से गर्मी से राहत तो मिल सकती है, लेकिन ज्यादा पीना हानिकारक साबित हो सकता है। बीयर अधिक पीने से आपके शरीर में कई बीमारियां घर कर जाती है। जिसका नुकसान बीमार होने पर पता चलता है। डॉक्टरों के मुताबिक बीयर भी शराब की तरह ही नुकसानदायक होती है। यह बीयर आपको बीमार और बहुत बीमार कर सकती है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बीयर पीने का यह चलन काफी आम है। कंपनियों या फैक्ट्रियों में काम खत्म करने के बाद लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी बीयर में सुकून तलाशते हैं। हालांकि, हकीकत इसके उलट है। बीयर भी सामान्य शराब की तरह ही शरीर को नुकसान पहुंचाती है। कुछ समय बाद बीयर में मौजूद अल्कोहल शरीर को डिहाइड्रेट करने लगता है। इससे शरीर में कमजोरी आने लगती है। क्योंकि बीयर पीने से पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स की जरूरत पूरी नहीं हो पाती। शरीर में पानी की कमी से पेट से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती हैं। इसके विपरीत अपनी दिनचर्या में ताजे फलों का जूस, शिकंजी, सौंफ का शर्बत शामिल करें।

भारी-भरकम लोगों को ज्यादा नुकसान
जिला संयुक्त अस्पताल में एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी (एटीएफ) की प्रभारी डॉ. स्वाति त्यागी का कहना है कि उनके पास ऐसे कई मरीज आते हैं जो बीयर को शराब से कम नुकसानदेह मानते हैं। इनमें से ज्यादातर मरीजों को फैटी लीवर की समस्या होती है। बीयर पीने का यह भी एक बड़ा नुकसान है। अगर आपका वजन ज्यादा है। ऐसे में बीयर का नुकसान कहीं ज्यादा बढ़ जाता है जो आपके दिल और लीवर दोनों को गंभीर बीमारी दे सकता है। ऐसे में यही सलाह है कि बीयर पीने से दूर रहें।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा बीयर की दुकानों पर लगता है मेला
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शाम होते ही बीयर की दुकानों के बाहर लंबी लाइनें लगना शुरू हो जाती हैं। जो देर रात तक जारी रहती हैं। नोएडा में सेक्टर 18, 15, 16, 8, सेक्टर 66 मामूरा, सेक्टर 57 बिशनपुरा, अट्टा, सर्फाबाद, गढ़ी चौखंडी, भंगेल, सलारपुर, सदरपुर, छलैरा जैसे प्रमुख इलाकों में यह नजारा आम है। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में दादरी, कासना, जारचा, जेवर, दनकौर, बिलासुपर, रबूपुरा आदि कस्बों में शाम होते ही बीयर की दुकानों पर लंबी लाइनें लग जाती हैं।
बीयर की मांग इतनी है कि कुछ ही देर में ठंडी बीयर भी मिलनी भी बंद हो जाती है।

बीयर की बिक्री में 15-17 फीसदी की बढ़ोतरी
शराब विक्रेता कल्याण संघ के मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल कहते हैं कि गर्मियों में बीयर की मांग बढ़ जाती है। अभी बीयर की बिक्री में 15-17 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। गौतमबुद्ध नगर के आंकड़ों पर नजर डालें तो अकेले अप्रैल और मई माह में लोगों ने 102.35 लाख बीयर पी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button