अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-125 स्थित निजी विश्वविद्यालय के पास अनियंत्रित स्कूटी सवार डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
सेक्टर-126 पुलिस ने बताया कि दिल्ली के न्यू अशोकनगर के विक्रम सिंह चौहान सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में नौकरी करते थे। शनिवार सुबह वह ऑफिस जाने के लिए स्कूटी पर घर से निकले। जब वह सेक्टर-125 स्थित निजी विश्वविद्यालय के पास पहुंचे तभी उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में विक्रम सिंह चौहान सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मृतक के बेटे को हादसे की जानकारी दी। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से अभी तक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जिस कंपनी में विक्रम काम करते थे, जब वहां के लोगों को हादसे की जानकारी हुई तो कई साथी कर्मचारी अस्पताल पहुंचे।