अमर सैनी
गाजियाबाद । क्राइम ब्रांच ने चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट है। आरोपी मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस का दावा है कि आरोपी बिहार और मध्य प्रदेश से हथियार लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।
ADCP क्राइम ब्रांच सच्चिदानंद ने बताया कि गाजियाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुरादनगर इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 अवैध पिस्टल और 6 तमंचे सहित घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक व एक स्कूटर गिरफ्तार किया है। उसके तीन साथी अभी भी फरार हैं। जिसमें इस गिरोह का सरगना भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुरादनगर के अनस अल्वी, अनस गाजी, गाजियाबाद टीला मोड़ के आरिफ और इनाम हैं। आरिफ के खिलाफ 18 गंभीर मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अनस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। उसकी मुलाकात मेरठ के अमन उर्फ अनु से हुई जो बिहार और मध्य प्रदेश से पिस्तौल की तस्करी कर सप्लाई करता था।
पिस्टल 32 हजार और एक तमंचा 4500 रुपये
एडीसीपी ने बताया कि गैंग एक पिस्टल 32 हजार रुपये में खरीदकर उसे 45 हजार रुपये में बेचते थे और एक तमंचा 2200 रुपये में खरीदकर उसे 4500 रुपये में बेचते थे। गिरफ्तार किए गए अनस अल्वी हिस्ट्रीशीटर और अनस गाजी जिला बदर है।