दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज
दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज
अमर सैनी
नोएडा। थाना ईकोटेक- 3 में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के ससुराल पक्ष के दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी अनुज राणा ने बताया कि सुशील कसाना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी की शादी 29 जून वर्ष 2017 को अंकुश पुत्र मुकेश निवासी ग्राम अमरपुर के साथ हुई थी। उनके अनुसार उन्होंने दान दहेज में भरपूर सामान दिया। उन्होंने अपनी बेटी की शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और पांच लाख नगद भी दूल्हा पक्ष को दिया। उनका आरोप है की शादी के समय से ही उनकी बेटी की ससुराल के लोग उसे दहेज की और मांग कर रहे हैं तथा उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई बार समझाने बुझाने के बावजूद भी आरोपी पक्ष नहीं माना।आरोपियों ने 12 मई वर्ष 2024 को उनकी बेटी को जमकर पीटा तथा चुन्नी से गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया, तभी मौके पर आसपास के लोग आ गए। आरोपी उनकी बेटी को छोड़कर भाग गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर अंकुश, मुकेश ,श्रीमती शिमला, अक्षय, अभिषेक, ज्योति ,कोमल, अंशु, महेश नागर ,,राकेश नागर ,मोहित नागर और 10 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।