
Lok Sabha Election: नंगे पांव नामांकन करने पहुंचे ट्रांसजेंडर प्रत्याशी का छलका दर्द, कहा- एक भी वोट मिला तो खुद को समझूंगा जिंदा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर इस बार भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सहीराम पहलवान और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रामवीर बिधूड़ी आमने-सामने होंगे. लेकिन इस सीट से शुक्रवार को एक ऐसे प्रत्याशी ने नामांकन किया है, जो एक ट्रांसजेंडर हैं. वे कई किलोमीटर पैदल चलकर रिटर्निंग ऑफिसर केंद्र पहुंचे. इस दौरान वह काफी अलग वेशभूषा में नजर आए. उन्होंने आगे कहा कि हमारे कई सारे मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर मैं आवाज उठाऊंगा. हमारे समुदाय के लोगों के लिए शौचालय नहीं है, अस्पतालों में बेड नहीं है और न ही मेट्रो में सीट. आने वाले समय में ट्रांसजेंडर भी बड़े पदों पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं देश में नेशनल ट्रांसजेंडर कमीशन की स्थापना की जाए.