मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने किया खेरागढ़ मण्डी परिसर में बने स्ट्रांग रूम एवं मतदेय स्थलों का निरीक्षण
रिपोर्ट: आकाश जैन
आगरा में 7 मई को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर आज मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के खेरागढ़ मंडी परिसर में बनाए गए निर्वाचन एवं मतगणना संबंधी स्ट्रांग रूम एंव विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान आगरा के जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ,अपर आयुक्त राजेश कुमार , अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला , अपर पुलिस आयुक्त सोनम कुमार, उपजिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा सहित आदि मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने खेरागढ़ मण्डी परिसर में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस समय माॅक पोलिंग चल रही है। सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को भी इससे अवगत करा दिया गया है। स्ट्रांग रूम में रखी हुई ईवीएम मशीनों के रखरखाव को देखा गया। वहीं मंडलायुक्त ने रखी हुई ईवीएम मशीन की जगह को सही से चिन्हांकन करने को कहा। उन्होंने परिसर में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।