Ghazipur Landfill Fire News: दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, जहरीले धुंए से लोग परेशान
रिपोर्ट: रवि डालमिया
Ghazipur Landfill Fire News: राजधानी के गाजीपुर लैंडफिल साइट में रविवार को भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली नगर निगम और दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग का धुआं लोगों के घर तक पहुंचने पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. घटनास्थल पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौजूद हैं और फिलहाल किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है.
गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग के धुएं से कोंडली, मुला कॉलोनी, राजवीर कॉलोनी, खिचड़ीपुर, खोड़ा कॉलोनी व अन्य जगहों पर रहने वाले लोगों को परेशानी होने की बात सामने आई है.