अमर सैनी
नोएडा। ग्रेनो वेस्ट में दो मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी हो गए। टावरों की देखरेख करने वाली कंपनी के टेक्नीशियन ने इस संबंध में केस दर्ज करवाया है।
कंपनी के टेक्नीशियन सौरभ भाटी ने पुलिस को बताया कि चक शाहबेरी और सुपरटेक सोसाइटी के सामने ग्रीन बेल्ट में लगे टावर से कीमती उपकरण आरआरयू चोरी हो गए। आरोप है कि पहले भी कई जगह टावरों से उपकरण चोरी हो चुके हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि टावरों से उपकरण चोरी करने वाले बदमाशों के बारे में पता लगाया जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है। चोरों का पता लगाकर घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।