
लक्ष्मी नगर पुलिस ने एक शातिर चोर को ओखला इलाके से किया गिरफ्तार, 13 लैपटॉप समेत अन्य सामान बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर थाना पुलिस की टीम ने छात्रों का लैपटॉप चोरी करने वाले एक शातिर चोर को ओखला इलाके से गिरफ्तार किया है. चोरी का लैपटॉप खरीदने वाले दुकानदार को शाहदरा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 13 लैपटॉप एक टैब और 81 लैपटॉप मदरबोर्ड बरामद हुआ है.
डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओखला निवासी सबी अहमद के तौर पर हुई है, जबकि रिसीवर की पहचान शाहदरा निवासी दिनेश शर्मा के तौर पर हुई है. आरोपी सबी ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले दो सालों से शकरपुर, मंडावली और लक्ष्मी नगर इलाके में रह रहे छात्रों के कमरे से लैपटॉप की चोरी कर रहा है. आरोपी सबी अहमद के खिलाफ पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज है.