Noida: उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का भव्य समापन, बच्चों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति कार्यक्रम

Noida: उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का भव्य समापन, बच्चों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति कार्यक्रम
नोएडा में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का भव्य समापन 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया। समापन समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता (आर्थिक मामले) गोपाल कृष्ण अग्रवाल उपस्थित रहे।
समारोह सेक्टर-33ए स्थित शिल्प हाट में आयोजित किया गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों में उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रप्रेम, सामाजिक मूल्य और एकता की झलक दिखाई दी। दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों को तालियों की गूंज के साथ सराहा।
समापन समारोह में आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ‘विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित भारत – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ विषय पर आधारित पिछले 9 वर्षों की उपलब्धियों की पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
समारोह में जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, ओएसडी नोएडा अरविंद कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) आलोक रंजन, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार और बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर सेक्टर-51 की प्रधानाचार्या दीपा भाटी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





