Greater Noida Hostel Suicide: ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-3 हॉस्टल में बीटेक छात्र की मौत

Greater Noida Hostel Suicide: ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-3 हॉस्टल में बीटेक छात्र की मौत
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 हॉस्टल में बीटेक छात्र उदित सोनी ने चौथी मंज़िल से कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक उदित सोनी बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था और हॉस्टल परिसर में ही रहता था। शुरुआती जानकारी के अनुसार, छात्र रात में दोस्तों के साथ शराब पीकर हॉस्टल लौटा था। हॉस्टल प्रबंधन द्वारा छात्र की अनुशासनहीनता पर फटकार लगाने और वीडियो बनाकर उसके पिता को भेजने का आरोप सामने आया। वीडियो देखने के बाद पिता ने फोन पर उदित को डांट लगाई और उसे घर बुलाने की बात कही। इस मानसिक तनाव में आकर उदित ने हॉस्टल की चौथी मंज़िल से छलांग लगा दी।
घटना के तुरंत बाद हॉस्टल प्रबंधन ने छात्र को अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के परिजन भी हॉस्टल पहुंचे और पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया। साथ ही छात्र के दोस्तों चेतन और कुलदीप से भी पूछताछ की जा रही है। हॉस्टल परिसर में घटना के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है। उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर छात्रों से बातचीत की। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।





