उत्तर प्रदेशराज्य

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मॉल में दिल्ली की युवती से छेड़छाड़, शोरूम कारोबारी पर केस दर्ज

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मॉल में दिल्ली की युवती से छेड़छाड़, शोरूम कारोबारी पर केस दर्ज

नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक मॉल में दिल्ली की युवती से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जूते के शोरूम चलाने वाले कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मॉल की सुरक्षा व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

बिसरख कोतवाली पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उसकी बहन पहले दिल्ली में एक दुकान चलाती थी और जूते खरीदने के सिलसिले में ग्रेनो वेस्ट के मॉल में स्थित शोरूम कारोबारी रफीक से उसका संपर्क था। इसी दौरान पीड़िता नौकरी की तलाश में थी, जिस पर उसकी बहन ने उसे रफीक से मिलवाया। इसके बाद पीड़िता की मुलाकात आरोपी कारोबारी से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मॉल में हुई।

आरोप है कि कारोबारी रफीक ने युवती को अपने जूते के शोरूम में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और भरोसा जीतने की कोशिश की। पीड़िता का कहना है कि 14 दिसंबर को रफीक ने उसे मॉल में मिलने के लिए बुलाया। मिलने के बाद वह उसे बहाने से मॉल की 14वीं मंजिल पर ले गया। वहां एक कमरे में बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की गईं।

पीड़िता के अनुसार जब आरोपी ने गलत हरकतें शुरू कीं तो उसने विरोध किया और शोर मचाया। शोर सुनकर किसी के आने की आशंका पर आरोपी घबरा गया, जिसका फायदा उठाकर युवती किसी तरह वहां से निकलने में सफल रही। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की।

बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी कारोबारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मॉल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद एक बार फिर मॉल और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की आपराधिक घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Back to top button