ट्रेंडिंगदिल्लीभारतराज्यराज्य

26/11 Mumbai Terror Attack : गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकी हमलों का डटकर सामना कर बलिदान देने वाले वीर जवानों को किया नमन

New Delhi : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 26 नवंबर, 2008 को हुए मुंबई आतंकी हमलों का डटकर सामना करते हुए अपना बलिदान देने वाले वीर जवानों को नमन किया। अमित शाह ने इस कायराना हमले में अपनी जान गँवाने वाले सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

X पर एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि, “वर्ष 2008 में आज ही के दिन आतंकियों ने मुंबई पर कायराना हमला कर वीभत्स और अमानवीय कृत्य किया। मुंबई आतंकी हमलों का डटकर सामना करते हुए अपना बलिदान देने वाले वीर जवानों को नमन करता हूँ और इस कायराना हमले में अपनी जान गँवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। आतंकवाद किसी एक देश के लिए नहीं, बल्कि पूरी मानव जाति के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है। मोदी सरकार की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति स्पष्ट है, जिसे पूरा विश्व सराह रहा है और भारत के आतंक विरोधी अभियानों को व्यापक समर्थन दे रहा है।“

Related Articles

Back to top button