Noida Theft: नोएडा पुलिस ने घरेलू नौकरानी बनकर चोरी करने वाली दो बहनों को गिरफ्तार किया

Noida Theft: नोएडा पुलिस ने घरेलू नौकरानी बनकर चोरी करने वाली दो बहनों को गिरफ्तार किया
नोएडा। थाना सेक्टर-24 और सेक्टर-49 की संयुक्त टीम ने दो बहनों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है, जो घरों में घरेलू नौकरानी बनकर चोरी करती थीं। उनके कब्जे से करीब 88 लाख रुपये की ज्वैलरी और नकदी बरामद हुई।
गिरफ्तार बहनों की पहचान मामूनी जना उर्फ मोनी और आशा उर्फ मामोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस और सर्विलांस की मदद से इनकी पहचान की।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पिछले पांच वर्षों से नोएडा में रह रही थीं। वे घरेलू सहायिका बनकर घरों में जाती थीं और चोरी कर देती थीं। चोरी किए गए आभूषणों को गलाकर या मजबूरी बताकर बेच देती थीं।
बरामदगी:
- सेक्टर-24: लगभग 70 लाख रुपये की ज्वैलरी और 1,54,810 रुपये नकद
- सेक्टर-49: सोने के बिस्किट, चूड़ियां और 1,34,500 रुपये नकद
- कुल मूल्य: लगभग 87.89 लाख रुपये (~88 लाख)
पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





