उत्तर प्रदेश : मथुरा में फर्जी FIR और ‘शासनादेश’ की धज्जियाँ, गोवर्धन पुलिस पर गंभीर आरोप

Mathura News : मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र में फर्जी मुकदमेबाजी और पुलिसिया हस्तक्षेप का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक स्थानीय निवासी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मथुरा को पत्र लिखकर निष्पक्ष जाँच और कार्रवाई की माँग की है।
राधाकुण्ड निवासी गोपाल दत्तक ने आरोप लगाया है कि गाँव के ही ब्रजविहारी ने उनसे चल रहे संपत्ति विवाद के बीच, दिनांक 02.06.2025 की एक कथित मारपीट और जानलेवा हमले की फर्जी घटना दिखाकर उन पर और उनके परिवारजनों पर FIR संख्या 0569/2025 दिनांक 31.10.2025 को दर्ज करा दी है।
गंभीर बात यह है कि प्रार्थी के अनुसार, इस घटना की जाँच एसएसपी द्वारा पहले कराई गई थी, जिसमें यह फर्जी पाई गई थी। इसके बावजूद, इलाका पुलिस पर ब्रजविहारी से साँठ-गाँठ कर, चार महीने पुरानी फर्जी घटना पर FIR दर्ज करने का आरोप है।
प्रार्थी ने राजस्व अनुभाग 9 के शासनादेश संख्या डब्ल्यू 650/एक-9-2022 और उच्च न्यायालय इलाहाबाद के स्पष्ट आदेश का हवाला दिया है, जिसमें विचाराधीन सिविल वादों में पुलिस और प्रशासनिक हस्तक्षेप को रोकने के आदेश दिए गए हैं।
गोपाल दत्तक का आरोप है कि गोवर्धन पुलिस इन आदेशों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रही है और ब्रजविहारी द्वारा दी जा रही जान से मारने और जेल भेजने की धमकियों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने एसएसपी से फर्जी FIR को खत्म करने और शासनादेश का पालन सुनिश्चित कराने हेतु तत्काल आदेश जारी करने की गुहार लगाई है।





