
New Delhi/Kabul News (मिताली चंदोला, एडिटर, स्पेशल प्रोजेक्ट्स) : अफगानिस्तान के पकतीका प्रांत में पाकिस्तानी वायुसेना के हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों समेत आठ नागरिकों की मौत हो गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इसकी पुष्टि करते हुए इस घटना को “पाकिस्तानी शासन द्वारा की गई कायराना कार्रवाई” बताया है।
ACB ने बताया कि मारे गए खिलाड़ियों की पहचान सिबगतुल्लाह अतल, कबीर और हारून के रूप में हुई है। ये तीनों खिलाड़ी उरगुन से शराना गए थे, जहां उन्होंने एक स्थानीय मैत्री मैच में हिस्सा लिया था। मैच के बाद जब वे अपने घर लौटे और एक सामुदायिक सभा में शामिल हुए, तभी उन पर यह एयरस्ट्राइक हुई।
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान रशीद खान ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “नागरिकों और खिलाड़ियों को निशाना बनाना अमानवीय और बर्बर कृत्य है। ”इस घटना के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली आगामी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज़ से अपना नाम वापस ले लिया है, इसे शहीद खिलाड़ियों के सम्मान में लिया गया निर्णय बताया गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में आठ लोगों की मौत और सात घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह हमला उरगुन ज़िले में हुआ, जो पाकिस्तान सीमा के बेहद करीब है।
हालांकि, पाकिस्तान सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पाकिस्तान पहले ही दावा कर चुका है कि वह सीमा पार से सक्रिय TTP आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहा है।
यह हमला उस समय हुआ जब हाल ही में दोनों देशों के बीच दो दिन का संक्षिप्त युद्धविराम समाप्त हुआ था। सीमा पर पिछले सप्ताह हुए झड़पों में दर्जनों लोगों की मौत के बाद अब यह एयरस्ट्राइक दोनों देशों के रिश्तों में एक और तनाव का कारण बन गई है।