खेल

क्यों Rohit Sharma से छीनी गई वनडे की कप्तानी? सामने आया पूरा सच

Rohit Sharma से भारत की वनडे कप्तानी छीन ली गई है। बीसीसीआई ने शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान नियुक्त किया है। जानें क्यों बदली गई कप्तानी और क्या बोले अजीत अगरकर।

Rohit Sharma से भारत की वनडे कप्तानी छीन ली गई है। बीसीसीआई ने शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान नियुक्त किया है। जानें क्यों बदली गई कप्तानी और क्या बोले अजीत अगरकर।

Rohit Sharma से छीनी गई वनडे की कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma से वनडे की कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को नया कप्तान बना दिया गया है। गिल पहले से ही टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं और अब उन्हें वनडे की भी जिम्मेदारी दी गई है।

IND vs AUS: क्यों Rohit Sharma से छीनी गई वनडे की कप्तानी? सामने आया पूरा सच - IND vs AUS Rohit Sharma removed as ODI Captain Shubman Gill take Charge Ajit Agarkar

अजीत अगरकर ने बताई वजह

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि, “Rohit Sharma और विराट कोहली का 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना निश्चित नहीं है। ऐसे में हमें भविष्य को ध्यान में रखकर फैसला लेना पड़ा। गिल को दो फॉर्मेट (टेस्ट और वनडे) की कप्तानी देना टीम के लिए बेहतर विकल्प है।”

अगरकर ने यह भी स्पष्ट किया कि रोहित शर्मा से इस बारे में बात हो चुकी है और वह बोर्ड के फैसले को समझते हैं।

IND vs AUS: क्यों Rohit Sharma से छीनी गई वनडे की कप्तानी? सामने आया पूरा सच - IND vs AUS Rohit Sharma removed as ODI Captain Shubman Gill take Charge Ajit Agarkar

Rohit Sharma का ODI Captaincy Record

रोहित शर्मा ने 2021 में विराट कोहली से वनडे की कप्तानी संभाली थी। उनके नेतृत्व में भारत ने कुल 56 मैच खेले, जिनमें से

  • 42 मैच जीते

  • 12 मैच हारे

  • 1 मैच टाई

  • 1 मैच बिना नतीजे के रहा।

रोहित ने पहले ही संकेत दिया था कि अगर भारत 2023 वर्ल्ड कप जीत लेता तो वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते थे। लेकिन फाइनल हार के कारण उनका सपना अधूरा रह गया।

Shubman Gill का वनडे करियर

नए कप्तान शुभमन गिल ने अब तक 55 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

  • रन: 2775

  • शतक: 8

  • औसत: 59.04

  • स्ट्राइक रेट: 99

हालांकि गिल ने अब तक वनडे इंटरनेशनल में कप्तानी का अनुभव नहीं लिया है, लेकिन उन्हें भविष्य का कप्तान मानते हुए यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

IND vs AUS ODI Series: टीम इंडिया का स्क्वाड

  • शुभमन गिल (कप्तान)

  • रोहित शर्मा

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)

  • अक्षर पटेल

  • केएल राहुल (विकेटकीपर)

  • नीतीश कुमार रेड्‌डी

  • वॉशिंगटन सुंदर

  • कुलदीप यादव

  • हर्षित राणा

  • मोहम्मद सिराज

  • अर्शदीप सिंह

  • प्रसिद्ध कृष्णा

  • ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर)

  • यशस्वी जायसवाल

Rohit Sharma से वनडे कप्तानी छीनने का फैसला टीम इंडिया के भविष्य की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। अब सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि शुभमन गिल कप्तान के रूप में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button