NationalDelhiस्वास्थ्य

72 वर्षीय महिला को दुर्लभ ब्लैक ब्रेन ट्यूमर से मिली निजात

-सालाना एक करोड़ की आबादी में से मात्र 0.5% मामलों में ही सामने आता है ये ट्यूमर

नई दिल्ली, 26 नवम्बर: ब्लैक ब्रेन ट्यूमर के चलते लकवा और बोलने -चलने में कठिनाई जैसी समस्याओं से पीड़ित महिला को फोर्टिस शालीमार बाग के न्यूरो सर्जनों ने नया जीवन देने का दावा किया है।

अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग की अध्यक्ष डॉ सोनल गुप्ता ने बताया कि हमने एक दुर्लभ और जटिल ब्लैक ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 72 वर्षीय महिला को डुअल सर्जरी के माध्यम से राहत प्रदान की है। यह ट्यूमर अपनी दुर्लभ प्रकृति और लोकेशन के चलते जटिल और चुनौतीपूर्ण कंडीशन में था जिसे मस्तिष्क के टिश्यूज को नुकसान पहुंचाए बिना सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया है।

डॉ गुप्ता ने बताया कि महिला की सर्जरी दो चरणों में की गई। पहली सर्जरी बायीं तरफ के ट्यूमर पर की गई और 48 घंटे बाद मरीज को उसके ब्रेन के दांए भाग की हड्डी में ट्यूमर की दूसरी सर्जरी की गई। महीने भर बाद मरीज के बाकी बचे ट्यूमर को रेडियोथेरेपी से हटाया गया। अब बुजुर्ग महिला न सिर्फ बोल पा रही है। बल्कि चलने -फिरने में भी सक्षम हो गई है।

Related Articles

Back to top button