दिल्ली में 312 करोड़ की लागत से बनेंगी 3 मल्टीलेवल पार्किंग, मेयर शैली ओबेरॉय ने दी जानकारी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के तीन अलग-अलग इलाकों में एमसीडी नई मल्टीलेवल पार्किंग बनाने जा रही है. इस मल्टीलेवल पार्किंग में 2 हजार से भी ज्यादा गाड़ियों को पार्क किया जा सकेगा. निगम की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव को पास किया गया है.
मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि मार्केट एसोसिएशन और स्थानीय लोगों की मांग पर दिल्ली के शास्त्री पार्क, राजेंद्र नगर और रानी बाग इलाके में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का फैसला लिया गया है. मेयर ने बताया कि शास्त्री पार्क में 935 गाड़ियों को पार्क करने की क्षमता वाली मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाएगी. पार्किंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.