Politicsउत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य

25 करोड़ से बनेगा मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट स्कूल, 30 गांवों के बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा

25 करोड़ से बनेगा मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट स्कूल, 30 गांवों के बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा

अमर सैनी

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के बच्चे भी अब अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बच्चे भी आईएएस और आईपीएस बन सकेंगे। शासन ने दादरी के प्यावली गांव में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट स्कूल बनाने का फैसले पर मुहर लगा दी। बताया जा रहा है कि इस स्कूल को बनाने में 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। साथ ही स्कूल में बच्चों के लिए खेल का मैदान भी होगा।

दादरी क्षेत्र के प्यावली क आसपास करीब 30 गांव आते हैं। इस क्षेत्र में अभी तक कोई इंटर कॉलेज नहीं है। इस कारण बच्चों को 15 से 20 किलोमीटर दूर दादरी जाना पड़ता है। दूरी के कारण कुछ अभिभावक बच्चों को पढ़ाई भी छुड़वा देते हैं, इनमें लड़कियों की संख्या सबसे अधिक है। प्यावली में कम्पोजिट स्कूल बनने से बच्चों को पढ़ाई करने में आसानी होगी और लड़कियां भी आगे पढ़ सकेंगी। बताया जा रहा है कि भविष्य में इसकी तर्ज पर अन्य स्कूल भी बनाए जाएंगे।
हर सुविधा से लैस होगा स्कूल
जिले का पहला मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट स्कूल दादरी में बनने जा रहा है। स्कूल को बहुमंजिला बनाया जाएगा। प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए 30 से अधिक कक्षाएं होंगी। साथ ही खेल का मैदान भी बनाया जाएगा। केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी के साथ एआई लैब भी बनेंगी। वाईफाई और ऑनलाइन सीसीटीवी मॉनिटरिंग की सुविधा होगी। साफ-सफाई के लिए कर्मचारी और सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेंगे।
स्कूल में मल्टीपर्पज रूम, रेन वाटर कलेक्शन सिस्टम, सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे। आरओ वाटर प्लांट, हाथ धोने की जगह भी बनाई जाएगी। मिड-डे मील की व्यवस्था होगी और इसके लिए डाइनिंग हॉल भी होगा।

इन गांवों के बच्चों को मिलेगा लाभ
प्यावली के साथ आकलपुर, ऊंचा अमीरपुर, बिसाहड़ा, चौना, जैतवारपुर, रसूलपुर, ततारपुर, पटारी, नरौली, सिद्दीपुर के साथ ही 23 अन्य गांवों के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही हापुड़ जिले के गांव नंगला के बच्चे भी हाईटेक स्कूल में दाखिला ले सकेंगे।

बजट जारी होते ही काम होगा शुरू
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार का कहना है कि मुख्यमंत्री आदर्श समग्र विद्यालय के लिए प्यावली में करीब तीन एकड़ जमीन मिल गई है। यह विद्यालय हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा। बजट जारी होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। यह जिले का पहला विद्यालय होगा। जहां प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button