अमर सैनी
नोएडा। नोएडा ग्रेनो मेट्रो लाइन के 16 स्टेशनों पर पार्किंग होगी। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने टेंडर जारी कर दिया है। एजेंसियां 25 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं। इस लाइन पर 21 मेट्रो स्टेशन हैं। एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि 21 में से 16 स्टेशनों पर ही पार्किंग की जगह उपलब्ध है। बाकी 5 पर जगह नहीं है। ऐसे में 16 स्टेशनों पर पार्किंग के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि 16 में से सेक्टर-51, परी चौक समेत अभी तीन-चार स्टेशनों पर ही पार्किंग चल रही है। इन पार्किंग का संचालन करने वाली एजेंसियों का एग्रीमेंट पीरियड खत्म हो चुका है। ऐसे में इन जगहों पर भी नए सिरे से पार्किंग शुरू की जाएगी। नई कंपनियों के आते ही पार्किंग शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि इस लाइन पर रोजाना करीब 65 हजार लोग सफर कर रहे हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्टेशनों पर पार्किंग की जरूरत महसूस की जा रही है। सेक्टर-51 स्टेशन पर सबसे ज्यादा पार्किंग फुल है। इसकी वजह यह है कि लोग यहां अपने वाहन पार्क कर आसानी से ब्लू लाइन के सेक्टर-52 स्टेशन से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग स्थानों पर जा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस साल पहली बार स्टेशनों पर पार्किंग शुरू करने के लिए टेंडर जारी किया गया है।