राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Fire: नोएडा के सेक्टर 63 में झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Noida Fire: नोएडा के सेक्टर 63 में झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

नोएडा सेक्टर 63 के चोटपुर इलाके में बीती रात झुग्गियों में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग तेजी से कई झुग्गियों तक फैल गई, जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर 10 दमकल गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास जारी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया, “झुग्गियों का घनत्व अधिक होने और तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली है। दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। अच्छी बात यह है कि अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है। हमारा मुख्य उद्देश्य आग को फैलने से रोकना और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित करना है।”

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि झुग्गीवासियों को अपनी जरूरत का सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका है कि यह सिलेंडर फटने या शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।

दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रशासन ने आग के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

 

Related Articles

Back to top button