उत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य

यूपी टी-20 लीग के ऑक्शन में जिले के खिलाड़ियों पर भी बरसा पैसा

यूपी टी-20 लीग के ऑक्शन में जिले के खिलाड़ियों पर भी बरसा पैसा

अमर सैनी

नोएडा। यूपी टी-20 लीग के ऑक्शन में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियों का भी जलवा रहा। भुवनेश्वर कुमार के साथ-साथ 7 से अधिक खिलाड़ियों पर काफी पैसा बरसा। नीलामी में बेस प्राइस से अधिक धनराशि मिली। तीन खिलाड़ी टीम के कप्तान हैं। जबकि इस बार भुवनेश्वर कुमार नोएडा की जगह लखनऊ फाल्कन्स की टीम से खेलेंगे।

 

रिंकू सिंह, ध्रुव जुरैल और अंश द्विवेदी ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली ग्रैंड सोसाइटी में रहते हैं और एस्टर पब्लिक स्कूल में अभ्यास करते हैं। अंश द्विवेदी को गोरखपुर लायंस ने 3.50 लाख में खरीदा है। जबकि गोरखपुर लायंस ने ध्रुव जुरैल व मेरठ मावरिक्स ने रिंकू सिंह को रिटेन किया है। नोएडा के शिवम मावी को काशी रूद्रा ने 20.50 लाख रुपये में खरीदा है। जबकि ग्रेनो के जेपी ग्रींस निवासी भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उनको लखनऊ फाल्कंस ने 30.25 लाख में खरीदा है। वहीं, नोएडा के बॉबी यादव को नोएडा किंग्स ने 15.25 लाख में खरीदा है। सहारनपुर के मोहम्मद अमान भी ग्रेनो के एस्टर पब्लिक स्कूल में अभ्यास करते हैं। वह भारत की अंडर-19 का हिस्सा रह चुके है। उनको कानपुर की टीम ने 6.50 लाख में खरीदा है। मेरठ के प्रियम गर्ग भी ग्रेटर नोएडा में अभ्यास करते हैं। वह गोरखपुर टीम के कप्तान हैं। ग्रेनो के सेक्टर अल्फा वन निवासी दिव्यांश जोशी को मेरठ मारविक्स ने 7.80 लाख रुपये में खरीदा है। उधर शिवम शर्मा को गोरखपुर की टीम ने रिटेन किया है। वह मुरादाबाद के रहने वाले है, लेकिन ग्रेनो में रहकर अभ्यास करते हैं। नोएडा के अमन वर्मा को नोएडा टीम ने ढाई लाख रुपये में खरीदा है। वह भी एस्टर पब्लिक स्कूल में अभ्यास करते हैं। इनके अलावा भी नोएडा ग्रेटर नोएडा के कई खिलाड़ियों को खरीदा गया है। एस्टर क्रिकेट एकेडमी के डाॅयरेक्टर अफजल का कहना है कि काफी खिलाड़ी उनके यहां अभ्यास करते हैं।

इस बार भी ग्रेनो में नहीं होगा कोई मैच
यूपी टी-20 लीग का आयोजन इस बार लखनऊ में होगा। पिछली बार कानपुर में लीग के सभी मैच खेले गए थे। इस बार कुछ मैच नोएडा और ग्रेटर नोएडा में होने की उम्मीद थी, लेकिन अब मैच नहीं खेले जाएंगे। इससे क्रिकेट मायूस हैं। खेल प्रेमियों का कहना है कि यूपी क्रिकेट एसोसिएशन को टीमों के गृह जनपद में भी मैचों का आयोजन कराना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button