यूपी, नोएडा: यूपी टीम में जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन
यूपी, नोएडा: यूपी टीम में जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन
अमर सैनी
यूपी, नोएडा।प्रथम मिनी अंडर-11 और जूनियर अंडर-17 नॉर्थ जोन रोल बॉल चैंपियनशिप-2024 के लिए यूपी टीम में जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चैंपियनशिप का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक देहरादून के परेड ग्राउंड स्टेडियम में किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है।
जिला रोल बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित दलगीर एडवोकेट ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन व रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रदेशों की टीमें हिस्सा लेंगी। उत्तर प्रदेश की टीम में जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग अंडर-11 में वरुण शर्मा, बालिका वर्ग अंडर-11 में शानवी, सारान्य आर्य, अंडर-17 बालक वर्ग में शिवम वर्मा, ध्रुव गोयल व अंडर-17 बालिका वर्ग में दक्षा देवल शामिल हैं। कोच मिलिंद शर्मा ने बताया कि यूपी टीम में चयनित खिलाड़ियों ने इससे पहले गाजियाबाद में 18 से 20 अक्टूबर तक आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट रोल बॉल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चेतन वशिष्ठ, महासचिव रविकांत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया है।प्रथम मिनी अंडर-11 और जूनियर अंडर-17 नॉर्थ जोन रोल बॉल चैंपियनशिप-2024 के लिए यूपी टीम में जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चैंपियनशिप का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक देहरादून के परेड ग्राउंड स्टेडियम में किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है।