
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। सेक्टर-41 के जी ब्लॉक निवासी 22 वर्षीय युवक ने किराये के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने जीवन से परेशान होने की बात लिखी है। इसमें उसने किसी को आत्महत्या का जिम्मेदार नहीं बताया है। युवक ने आत्महत्या के लिए परिवार से माफी भी मांगी है। लोगों का कहना है कि युवक ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करता था। इसमें घाटा होने के बाद से वह मानसिक तनाव में रहने लगा था।
सेक्टर-39 थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-41 निवासी पलक राज श्रीवास्तव अपने दोस्त के साथ किराये के कमरे पर रहता था। शुक्रवार रात को उसने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय दोस्त कमरे से बाहर था। मौत के कारणों को जानने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि युवक ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करता था। उसमें उसे लाखों रुपये का घाटा हो गया था। युवक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है।